निम्नलिखित का भाव स्पष्ट कीजिए-
छू न पाए सीता का दामन कोई
राम भी तुम, तुम्हीं लक्ष्मण साथियों
कवि सैनिकों को कहना चाहता है कि भारत की धरती सीता माँ कि तरह पवित्र है। देश की पवित्रता की रक्षा करना सैनिकों का कर्तव्य है। यहाँ सैनिकों की तुलना राम और लक्ष्मण से की गयी है। अतः राम तथा लक्ष्मण का कर्तव्य था सीता माँ की रक्षा करें उसी प्रकार सैनिकों का कर्तव्य है भारत माँ की रक्षा करना। यह धरती राम और लक्ष्मण जैसे अलौकिक वीरों की धरती है जिनके रहते सीमा के उस पार से कोई शत्रु रूपी रावण देश में प्रवेश कर देश की अस्मिता को लूट नहीं सकता। हम सभी देशवासियों को मिलकर देश की गरिमा को बनाए रखना है अर्थात् देश के मान-सम्मान व उसकी पवित्रता की रक्षा करनी है।